पंजाब को मिले 59 नए PCS ऑफिसर, सीएम मान की अगुवाई में हुई कैबिनेट मीटिंग में लिए गए अहम फैसले, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 29, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : दो सितंबर को शुरू होने वाले मानसून सत्र से ठीक पहले आज पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग हुई। इसमें पीसीएस ऑफिसरों के 59 नए पदों को मंजूरी देने संबंधी एजेंडा पेश किया गया, जिसे मंजूर कर दिया गया। अब राज्य में 369 पीसीएस अधिकारियों के पद हो गए। इससे पहले 310 थे।
मालेरकोटला अदालत के लिए 36 पदों को मंजूरी
इसी तरह मालेरकोटला की सेशन अदालत के लिए 36 नए पदों को मंजूरी दी गई। पंजाब पंचायत चुनाव नियमों में संशोधन किया गया है, सरपंचों और पंचों के चुनाव राजनीतिक दल अब बिना चिन्ह के चुनाव लड़ेंगे। घग्गर नदी से सटे गांव चंदू में 20 एकड़ जमीन खरीदी गई है, जहां पर तालाब बनाया जाएगा। हाउस सर्जन पदों के 450 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया।
वित्त सचिव व निगम कमिश्नर के लिए पैनल भेजा
पंजाब की तरफ से चंडीगढ़ प्रशासन में डेपुटेशन के लिए दो पैनल भेजे हैं। इनमें पंजाब के पर्सोनल विभाग ने नगर निगम के कमिश्नर पद के लिए गिरीश दियालन, रामवीर व अमित कुमार का नाम भेजा है। इसी तरह चंडीगढ़ में वित्त सचिव पद के लिए आईएएस अधिकारी बसंत कुमार, डी लाकरा और दलजीत सिंह मांगट नाम भेजा गया है।