Punjab में पकड़ा गया फर्जी IAS अधिकारी, कार पर लिखवा रखा था ‘भारत सरकार’, पढ़ें पूरी खबर
Punjab News Live -PNL
March 3, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
मोहाली. इस समय की बड़ी खबर पंजाब के मोहाली से आ रही है। पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो पूरी तरह से असली अधिकारी की तरह इलाके में घूमता था। उसने अपनी कार पर बाकायदा “भारत सरकार” लिखी हुई प्लेट लगाकर चलता था और वह नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करता था।
उसकी पहचान राजस्थान निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। मोहाली के थाना फेज-1 की पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला है कि वह दो लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने मोहाली लाया था।
होटल में ठहरने के दौरान खुली पोल
जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहरी राज्यों से लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोहाली लाता था और महंगे होटलों में ठहरता था। वह लोगों के सामने अपने प्रभावशाली संपर्कों का दिखावा करता था, जिससे कोई उस पर संदेह नहीं करता था। लेकिन इस बार, उसके व्यवहार ने उसे फंसा दिया।
बताया जा रहा है कि जिस होटल में वह ठहरा था, वहां वह कुछ लोगों को लेकर आया था। इसी दौरान किसी बात पर उसकी उनसे बहसबाजी हो गई। होटल के कर्मचारियों को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।
नकली आईडी कार्ड और दस्तावेज बरामद
पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तो उसके पास से नकली आईडी कार्ड और कई सरकारी विभागों के जाली दस्तावेज बरामद हुए। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे।
दिव्यांग है आरोपी, कार भी किसी और की
आरोपी बेहद शातिर है और पूरी तैयारी के साथ ठगी करता था। जांच में यह भी सामने आया है कि जिस कार का वह इस्तेमाल कर रहा था, वह उसकी अपनी नहीं थी, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति की थी। इसके अलावा, आरोपी दिव्यांग है और उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है।