Punjab सरकार ने 2 IAS अधिकारियों को किया प्रमोट
Punjab News Live -PNL
February 10, 2025
ताजा खबर, पंजाब
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब सरकार ने 2 IAS अधिकारियों को प्रमोट किया है। बता दें कि पंजाब के राज्यपाल ने 1995 बैच के IAS अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS ) के एपीक्स स्केल / स्तर 17 में पदोन्नत करने की मंजूरी दी है, जो कि 01.01.2025 से लागू होगा।
1. Mrs. Jaspreet Talwar, IAS
2. Mr. Dilip Kumar, IAS
पदोन्नति के बाद नियुक्ति
आपको बता दें कि इन अधिकारियों को IAS के एपीक्स स्केल / स्तर 17 में पदोन्नति मिलने के बाद पंजाब सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी अपनी वर्तमान पोस्टिंग में उच्चतर वेतनमान में काम करते रहेंगे, जब तक कि आगे कोई आदेश नहीं दिए जाते।
