बड़ी खबर : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के इस शहर पर किया हवाई हमला, 46 लोगों की मौत, तालिबान ने दी पाक को धमकी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 25, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : अफगानिस्तान के पूर्वी पकतिया प्रांत में बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को पाकिस्तान के हवाई हमलों में 46 लोग मारे गए, जिनमें मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे शामिल थे. इस बात की पुष्टि तालिबान के एक प्रवक्ता ने की है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया, “कल रात (मंगलवार) पाकिस्तान ने पकतिया प्रांत के बरमल जिले में चार जगहों पर बमबारी की. मृतकों की कुल संख्या 46 है, जिनमें से ज़्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं.” उन्होंने बताया कि छह अन्य घायल हुए हैं, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं.
तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने हमलों की निंदा करते हुए इसे “बर्बर” और “स्पष्ट आक्रामकता” बताया. एक बयान में कहा गया, “इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण कृत्य का जवाब जरूर देगा. तालिबान अपने क्षेत्र और संप्रभुता की रक्षा को अपना अविभाज्य अधिकार मानता है.” स्थानीय निवासियों ने भी भारी नुकसान की सूचना दी है. बरमल निवासी मालेल ने बताया, “बमबारी में दो या तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए. एक घर में 18 लोग मारे गए.” उन्होंने बताया कि एक अन्य घर में तीन लोग मारे गए, जबकि कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर लगाया ये आरोप
मार्च में इसी तरह के पाकिस्तानी हवाई हमलों में कथित तौर पर आठ नागरिक मारे गए, जिसकी वजह से बॉर्डर पर झड़पें हुईं. 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने काबुल पर पाकिस्तानी धरती पर हमलों के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है. काबुल ने आरोपों से इनकार किया है.
यह ताजा हमला हाल ही में अफगान सीमा के पास पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) की ओर से किए गए हमले के बाद हुआ है, जिसके बारे में इस्लामाबाद खुफिया विभाग ने कहा था कि इसमें 16 सैनिक मारे गए थे. हवाई हमलों के दिन ही, तालिबान के उच्च पदस्थ अधिकारी काबुल में अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष दूत के साथ बैठक कर रहे थे. पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.