जालंधर में 14 साल के बच्चे की मौत पर बवाल, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का आरोप-नशे के ओवरडोज से मौत हुई, SHO भार्गव कैंप को घेरा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 5, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। भार्गव कैंप में 14 साल के बच्चे की मौत से बवाल मच गया है। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने बच्चे के मौत की वजह नशे की ओवरडोज बताया और थाना भार्गव कैंप के एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए। अंगुराल ने आरोप लगाए हैं कि परिवार पर जबरदस्ती दबाव बनाकर साइन करवाए गए हैं, क्योंकि बच्चे की मौत नशे से हुई थी। मगर उन्हें मजबूर किया गया और परिवार से कहलवाया गया कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है।
वहीं, इस मामले में थाना भार्गव कैंप के एसएचओ सुखवंत सिंह ने सभी आरोपों को गलत बताया है। एसएचओ सुखवंत सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ होता तो पोस्टमार्टम करवाया जाता, मगर परिवार ने कुछ ऐसा नहीं कहा।
शीतल अंगुराल ने कहा- नशे के कारण मेरे इलाके बस्ती दानिशमंदा का एक 14 साल का बच्चा दुनिया छोड़ गया। इस पर आज में इलाके के मंत्री मोहिंदर भगत से सवाल करना चाहता हूं कि नशा खत्म करने का वादा कर सत्ता में आए थे, आज उन वादों का क्या बना।
कई नेताओं ने बच्चे की मौत पर आवाज बुलंद की तो उन पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। साथ ही उनके वीडियो भी डिलीट करवाई गई। शीतल ने कहा- मैं अपना वीडियो किसी से डरकर डिलीट हीं करूंगा।
अंगुराल बोले- घर जाकर जबरदस्ती साइन करवाए गए
शीतल अंगुराल ने आगे कहा- बच्चे की मौत से अभी परिवार का दुख तक खत्म नहीं हुआ था कि थाना भार्गव कैंप के एसएचओ सुखवंत सिंह अपने चार मुलाजिमों के साथ उनके घर पहुंच गए। उक्त युवक के घर को ताला लगवा दिया गया और परिवार से जबरदस्ती लिखवाया गया कि उनके बेटे की मौत बीमारी से हुई है, ना कि नशे की ओवरडोज से। मेरी पुलिस कमिश्नर से विनती है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगा।
शीतल अंगुराल ने आगे कहा- जितना जोर पुलिस ने परिवार पर डाला, इतना जोर लगाकर कहीं नशा तस्करों को पकड़ा होता तो ये दिन न देखना पड़ता। हमारी मांग है कि उक्त एरिया के एसएचओ को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए और कार्रवाई की जाए।