सीएम भगवंत मान ने 417 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कैप्टन की बेटी पर कसा तंज, बोले-144 करोड़ को ये एक सौ फोर्टी फोर करोड़ बोलती है…
Punjab News Live -PNL
August 13, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज जहां 417 युवाओं को चंडीगढ़ म्यूनिसिपल भवन में नियुक्ति पत्र सौंपे, वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर पर तंज भी कसे। सीएम मान ने किस्सा सुनाते हुए कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी ने कहना था कि मेरे पिता ने पटियाला के विकास के लिए एक सौ चौताली करोड़ रुपए खर्च किए।
लेकिन उन्होंने कहा- मेरे फादर ने पटियाला दे विकास ते, एक सौ फोर्टी फोर करोड़ रुपए खर्चे। सीएम ने कहा-मुझे पता चल गया कि इसे 100 बोलना आता है, चौताली बोलना नहीं आता। ये एक सौ 44 बोलने वाले हैं। कहते थे नौकरी नहीं दे सकते, खजाना खाली है। अब कैसे हो रहा है। पहले भी यही खजाना था।
मुख्यमंत्री कहा कि अभी तक पंजाब में 44666 युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी है। ये अकाली दल वाले हमेशा उन पर उंगली उठाते रहे और जब वे बोलते हैं तो कहते हैं, भगवंत मान बोलता है। असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाते रहे। ये असली मुद्दों से अपना पीछा छुड़ाने में लगे रहे।
लेकिन अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि ये अपना घर भूल बैठे हैं और मुद्दे खुद इनसे पहले आ खड़े हो चुके हैं। कभी ये माफी पर गलती को मानते हैं और अब गलतियों की माफियां मांगने आ रहे हैं। खुद ही गलतियां की और अब उनकी माफियां मांगने पहुंच रहे हैं।