पंजाब में लोकसभा चुनाव में हुए खराब प्रदर्शन के कारण सीएम भगवंत मान लेने जा रहे हैं बड़ा एक्शन, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 6, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली हार के कारणों की पार्टी तह तक जाएगी। क्योंकि राज्य में AAP की सरकार होने के बाद भी पार्टी 13 लोकसभा सीटों में से तीन ही जीत पाई है। इस चीज पर अब मंथन शुरू हो गया है। CM भगवंत मान कल से हलका वाइज अपने सभी विधायकों और संगठन के मेंबरों से मीटिंग करेंगे। जिन विधायकों ने लापरवाही की है, उन पर एक्शन की भी तैयारी है।
सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने अपने खुफिया विंग से लोकसभा चुनाव दौरान विधायकों की भूमिका व चुनाव में रही कमियों बारे रिपोर्ट मांग ली है। जो मीटिंग से पहले तक सीएम तक पहुंच जाएगी।
संगठन सचिव खुद मीटिंग में रहेंगे मौजूद
7 जून से जो मीटिंग रखी गई है। इसमें पार्टी के संगठन सचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग में उन वजह को जानने की कोशिश की जाएगी। जिनकी वजह से पार्टी को इस स्तर पर नुकसान हुआ है। वहीं, सीएम ऑफिस की टीमें भी अपनी रिपोर्ट बनाने में जुटी हुई है। सीएम ने चुनाव में मिली शिकायतों व मांग पत्रों पर भी काम करने के आदेश अपने दफ्तर के अधिकारियों को दिए है।
54 विधानसभा हलकों में हार मिली
करीब ढाई साल पहले आप को विधानसभा चुनावों ने 117 में से 92 सीटें दी थी। लेकिन इस चुनाव में 54 विधानसभा हलकों में सीधे हार मिली है। जबकि 32 में लीड मिल पाई है। इस बात ने भी पार्टी के दिग्गजों की नींद उड़ा दी है। इसके अलावा जिन हलकों में लीड मिली है, वह भी काफी ज्यादा नहीं है। वोट प्रतिशत भी विरोधी पार्टियों का बढ़ा है।
इस पर पार्टी का थिंक टैंक मंथन कर रहा है। वहीं, इस बार प्रचार की कमान खुद सीएम भगवंत मान के हाथ में थी। वह खुद ही इस चुनाव में पार्टी का चेहरा थे। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. संदीप पाठक ने पंजाब में पार्टी नेताओं से मीटिंग आदि की थी।
लोकसभा चुनाव जीतने वालों से मिलेंगे सीएम
इससे पहले आज सीएम भगवंत मान जिन तीन लोकसभा हलकों में पार्टी को जीत मिली है। उन तीन सांसदों व वहां के संगठन के लोगों से मीटिंग करने जा रहे है। इसमें संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, श्री आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग और होशियारपुर से राजकुमार चब्बेवाल का हलका शामिल रहेंगे।