लुधियाना में निहंग सिखों द्वारा शिव सेना नेता पर तलवार से किए हमले के मामले में आया बड़ा मोड़, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 6, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को निहंगों द्वारा शिव सेना नेता पर किए गए हमले मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने नेता संदीप थापर के गनमैन को सस्पेंड कर दिया है। गनमैन पर आरोप है कि वह हमले के समय दूर खड़ा तमाशा देखता रहा। वारदात की वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन भड़क उठे थे।
इसके विरोध में हिंदू नेताओं ने शनिवार को लुधियाना बंद का ऐलान किया था, लेकिन देर रात हिंदू नेताओं ने लुधियाना बंद का आह्वान स्थगित कर दिया है। इस बीच सीपी कुलदीप चहल शिवसेना नेता थापर का हालचाल जानने के लिए पहुंच गए।
कमिश्नर कुलदीप चहल बताया कि 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे बाबा बुड्ढा दल से जुड़े हुए हैं। गनमैन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। शिवसेना नेता थापर की हालत में सुधार बताया जा रहा है। हिंदू नेताओं का कहना है कि पहले अमृतसर में सुधीर सूरी और अब संदीप थापर के मामले में गनमैन ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि शिव सैनिकों पर हो रहे हमले चिंता का विषय है।