जालंधर, (PNL) : वेस्ट उप-चुनाव का बिगुल बज चुका है। आप की तरफ से मोहिंदर भगत को टिकट देने के बाद अब बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पूर्व विधायक शीतल अंगुराल पर ही भरोसा जताया है। पार्टी ने वेस्ट से शीतल को टिकट दे दी है। बता दें कि अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।