लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता पर दिनदहाड़े हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। निहंग सिखों ने शिवसेना नेता के ऊपर हमला बोला। हमले में बुरी तरह से जख्मी हुए शिवसेना नेता संदीप थापर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवसेना नेता संदीप थापर के ऊपर जानलेवा हमला सिविल अस्पताल के बाहर हुआ। शिवसेना अपने गनर के साथ सिविल अस्पताल में संचालित होने वाले संवेदना ट्रस्ट के कार्यक्रम में पहुंचे थे। ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में पहुंचे थापर पर निहंग बने आरोपियों ने हमला बोला दिया। फिलहाल संदीप थापर की हालत खतरे से बाहर है। घटना की वीडियो भी कैमरे में कैद हुई है।
Hindu Leader Sandeep Thapar attacked by Nihangs in Ludhiana Punjab @RavneetBittu @ANI @TajinderBagga @RealBababanaras @pun_fact pic.twitter.com/M8tbj7N5C5
— AA( Modi Ka Pariwar) (@TopSecretAA) July 5, 2024