लुधियाना, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के लुधियाना से आ रही है। समराला में दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर रात एक बजे दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह और उनके गनमैन परमजोत सिंह की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ से आ रहे थे। तभी समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर ओवरटेक कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में आग लग गई और दोनों जिंदा जल गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को वाहन से बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एसीपी संदीप सिंह और परमजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। घायल ड्राइवर को लुधियाना के डीएमसी रैफर कर दिया गया है। बता दें कि टक्कर इतनी भयानक थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। खबर मिलते ही लुधियाना जिले की पुलिस समराला सिविल अस्पताल पहुंच गई।