बड़ी खबर : लुधियाना के कारोबारी से फिरौती मांगने वाले दो बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारे गए, पढ़ें पूरी खबर
Punjab News Live -PNL
November 29, 2023
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : लुधियाना के दोराहा के पास गैंगस्टरों और पुलिस के बीच फायरिंग की खबर है. जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों ने लुधियाना के एक कारोबारी से फिरौती मांगी थी और उसे डराने के लिए उसके पैर में गोली भी मारी थी. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक 2 गैंगस्टर्स को ढेर कर दिया है और 5 को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. मारे गए बदमाशों की पहचान संजीव कुमार उर्फ संजू और शुभम गोपी के रूप में हुई है, जबकि उनके 5 साथियों जतिन, परमजीत, मंतोष कुमार, आदित्य शर्मा और मनदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।