चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों को लेवल-13 के तहत परमोशन दी है। परमोशन पाने वालों में राजपाल सिंह, स्वपन शर्मा, ओपिंदरजीत सिंह, हरजीत सिंह, जे एलनचेलियन, ध्रुमन हर्षद निंबले, पाटिल केतन बलिराम, अलका मीना, सतिंदर सिंह, हरमनबीर सिंह, अश्निनी कपूर और सुखवंत सिंह गिल शामिल है।