पंजाब में शुरू हुई ‘मान सरकार, तुहाडे द्वार’ योजना, घर बैठे इन 43 सेवाओं का ले सकेंगे लाभ, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 10, 2023
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को लुधियाना से ‘मान सरकार, तुहाडे द्वार’ योजना की शुरुआत की। दोनों नेताओं ने डोरस्टेप ऑपरेटर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत प्रदेशभर में करीब 4000 ऑपरेटर्स की भर्ती की गई है।
इस योजना के तहत पंजाब की जनता को 43 प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। लोगों को सिर्फ 1076 नंबर पर कॉल करना होगा। अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। योजना के तहत लोगों जन्म- मृत्यु, विवाह, आय, निवास, जाति, ग्रामीण क्षेत्र, सीमा क्षेत्र व अन्य प्रमाणपत्र समेत कई सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। हालांकि हथियारों के लाइसेंस, आधार कार्ड व स्टैंप पेपर जैसी सुविधाएं इसमें शामिल नहीं होगी।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के बाद यह योजना पंजाब में शुरू की गई है। अब 43 प्रकार की सेवाएं आपके घर का दरवाजा खटखटाएंगी। इस दौरान भगवंत मान बड़ी संख्या में पहुंची जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आने वाले दिनों में बच्चों की परीक्षा में यह प्रश्न पूछा जाएगा कि सरकारी दफ्तरों में लोगों की परेशान कब खत्म हुईं। इसका उत्तर 10 दिसंबर 2023 होगा, जब लुधियाना में अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में यह योजना शुरू की गई।
भगवंत मान ने कहा कि जब वोट मांगने लोगों के घर जा सकता हूं तो सरकार बनने के बाद लोगों को चंडीगढ़ काम की खातिर नहीं बुलाया जाएगा। यह सरकार आपके घर आएगी और दरवाजा खटखटाएगी। अब घर बैठे आपके काम होंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी ऐसा इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि हमने चोर और ईमानदार इंसान में फर्क ही नहीं समझा। अब पंजाब के लोगों ने उन चोरों को हराया है। यही वजह है कि ऐसी योजना शुरू की जा रही है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पंजाब को नंबर वन सूबा बनाना है।