Monday , January 12 2026
Breaking News

पंजाब में गन-प्वाइंट पर कार लूटने वाले गैंग का जालंधर देहात के CIA स्टाफ ने किया पर्दाफाश, मुख्यारोपी गिरफ्तार, दो कारें व अन्य सामान बरामद

जालंधर, (PNL) : पंजाब में गन-प्वाइंट पर कार लूटने वाले गैंग का जालंधर देहात के सीआईए स्टाफ मे पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्यारोपी को गिरफ्तार करके दो कारें, 400 ग्राम हैरोइन, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, एक मोटरसाइकिल, एक सोने की चेन और एक आईफोन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमृतसर के लाहौरी मल गांव के रहने वाले अजय पाल सिंह के रूप में हुई है।

एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों और डीएसपी सुरिंदर कुमार की अगुवाई में सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली ने इस गैंग के सरगना को पकड़ा है। अजय पाल एक कुख्यात हैरोइन तस्कर है और कार लूट गैंग भी चलाता है। इन्होंने 10 जनवरी को जालंधर के BSF चौक के पास से Kia sonet और अमृतसर में दरबार साहिब के पास से गन-प्वाइंट पर स्विफ्ट कार लूटी थी। अजयपाल पर अब तक 9 केस दर्ज रह चुके हैं। इसके अन्य साथियों की तलाश में भी छापेमारी की जा रही है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

गैंगस्टर नवप्रीत धालीवाल का कनाडा में मर्डर, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, लुधियाना का रहने वाला था, पढ़ें

लुधियाना, (PNL) : पंजाब के हलवारा (लुधियाना) के गांव सुधार के गैंगस्टर नवप्रीत सिंह धालीवाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!