पंजाब पुलिस के 7.6 फुट लंबे कांस्टेबल रहे जगदीप सिंह को पुलिस ने इस मामले में किया गिरफ्तार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 15, 2023
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
तरनतारन, (PNL) : पंजाब पुलिस में 7.6 फुट के कॉन्स्टेबल रहे जगदीप सिंह को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। अपने कद काठ से जाने जाते जगदीप सिंह इंडिया गॉट टैलेंट शो में भी नजर आ चुका हैं। कुछ समय पहले ही पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद से इस्तीफा दे चुका है।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने जगदीप सिंह के उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है। जिसके बाद इनका रिमांड लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपी अपनी गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टीकर भी लगाकर घूमता था। फिलहाल स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैलरी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।