Tuesday , December 9 2025
Breaking News

टी-20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान से हार गई न्यूजीलैंड की टीम, 75 रन पर हो गई ऑल-आउट, पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, (PNL) : टी-20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर हो गया है। पाकिस्तान की तरफ से यूएसए से हारने के बाद अब अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 84 रनों से हरा दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की रनों के मामले में ये सबसे बड़ी हार है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तानी टीम ने इब्राहिम जादरान और

रहमानुल्लाह गुरबाज की पारियों की बदौलत 159 रन बनाए। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 75 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तानी टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ ये पहली जीत है।

T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को मिली सबसे बड़ी हार

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब फिल एलन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और केन विलियमसन भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। अफगानिस्तानी बॉलर फजलहक फारूकी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए और खुलकर स्ट्रोक नहीं लगा पाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 18 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। मैट हेनरी ने 12 रन बनाए।

विलियमसन ने 9 रन, डेरिल मिचेल 5 रन और कॉन्वे ने 8 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर्स में 75 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 84 रनों से मुकाबला हारा है, जो टी20 वर्ल्ड कप में उसकी सबसे बड़ी हार है। वहीं इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रनों से मुकाबला हारा था।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बड़ी खबर : गोवा के मशहूर नाइट क्लब में ब्लॉस्ट, अब तक 25 लोगों की मौत, मरने वालों में विदेशी नागरिक भी शामिल, ऐसे हुआ हादसा, पढ़ें

गोवा, (PNL) : गोवा के उत्तर जिले के अरपोरा गांव में शनिवार (6-7 दिसंबर 2025) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!