जालंधर से दुखद खबर, स्कूल जा रहे 14 साल के छात्र को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत, आज ही बदला था स्कूलों का समय, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 20, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से दुखद खबर आ रही है। सोमवार सुबह स्कूल जा रहे एक छात्र को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा घास मंडी के पास कोट सदीक में अमन एन्क्लेव के सामने हुआ। 14 साल का एक छात्र एक्टिवा पर स्कूल जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चा साईं दास स्कूल का छात्र था। स्कूल का समय आज से बदलने का कारण वह सुबह-सुबह स्कूल जा रहा था।