जालंधर वेस्ट के लोगों से आप नेता काकू आहलुवालिया ने की अपील, 5 नंबर बटन दबाकर मोहिंदर भगत को कामयाब बनाएं
Punjab News Live -PNL
July 9, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : वेस्ट उप-चुनाव को लेकर आप नेता काकू आहलुवालिया ने वेस्ट की जनता से आप को वोट डालने की अपील की है। काकू ने कहा कि लोग राज्य के विकास को देखते हुए 10 जुलाई को 5 नंबर बटन दबाकर आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को कामयाब बनाएं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टा ही ऐसी पार्टी है, जिसने लोगों के बिजली बिल माफ किए। राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म किया और हजारों बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी। पिछली सरकारें तो सिर्फ वायदे करके लोगों को गुमराह करती थी। इसलिए इस चुनाव में आप को वोट देकर मोहिंदर भगत को विधायक बनाएं।