Wednesday , December 10 2025
Breaking News

जालंधर: ‘रौनक़-ए-करवा-8’ की शहर में रही धूम, प्रख्यात ब्रांडों द्वारा बांटे गिफ्ट लेकर महिलाओं हुई खुश

जालंधर, (PNL) : IFB व RS ग्लोबल इम्मीग्रेशन द्वारा प्रेजेंटेड रौनक़-ए-करवा-8 का PNL न्यूज़ की खुशबू साही, गोलमाल न्यूज़ की प्रीती भारती, ओमजी ग्रुप, HDFC बैंक, मालाबार ज्वेलर, किट्टी ब्रेड, मारिओ, सिफ्टी घी, येल्लो मेटल, मदान कार्ड, मनप्रीत कौर मेकओवर, आशीर्वाद इन्वेस्टमेंट, ऑफ दी ग्रिड जिम, इनसाइड मेटल बाय गैगज़ संधू, हरभजन केटेरर, विक्रम डेंटल ऑर्थोड़ोंटिक सेंटर, आशीष बरोल मेकओवर, बेरी फोटोग्राफ़ी, दुल्हन लेहंगा हाउस, शू कैंप, रौनक़ कम्प्यूटर, शाइना मिस्टीक वर्ल्ड, DRS फर्नीचर, डेकोर बाय रोज़ी जेठी, पार्टी हूटर्ज़, टिम टिम इवेंट, अमीषा फेमपरिन्यूर, वरुण गुप्ता वीमेन क्लॉथिंग, लवलीन कौर (अंडरग्राउंड स्टोर), डेली डोज़ (शालू), डाइटिशियन नेहा, विवेक वाटिका, हर्षिता ओजस सलून, हार्ड ट्रेक्स DJ बाय करण, ड्रीम स्टूडियो बाय रिक्की सेठी, ब्यूटी बॉक्स बाय काजल राणा, वाघ बकरी चाय, परिंदे (राजन स्याल), परिधान (परमिंदर), श्वेता मेकओवर के सहयोग से सफल आयोजन स्थानीय होटल में किया गया।

इस आयोजन को वर्तिका मदान ने आर्गेनाइज़ किया। इस मौके दैनिक सवेरा ग्रुप की वाणी विज सोनिया विरदी व आशु साहनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची। वहीं इस दौरान दैनिक सवेरा ग्रुप की नेहा विज व रुचि विज, राधा मदान, जसरूप शेरगिल, शाइना, अमीषा सूरी, राज मदान, पूजा सिंह, साक्षी सिंह विशेष तौर पर शिरकत करने पहुंचे। समारोह में जज की भूमिका कविता जैरथ, काजल राणा, नीतू बब्बर, अंकिता मनवानी, मीनाक्षी, मनप्रीत कौर ने अदा की।

रौनक-ए-करवा-8 में तम्बोला व रैंप वाल्क का खूब आनंद शिरकत कर रही महिलाओं ने उठाया। इस दौरान विभिन्न शीर्षकों से डोलसी सिंगला, नैंसी मनकोटिया, ज्योति, मेघा भल्ला, पूजा कौशल, काजल, पूनम फ्लौरा, आरती सेठी, विनीता को नवाजा गया। जिन्हें इनाम देकर सम्मानित भी किया गया। विभिन्न ब्रांड्स के करीब 1100 से अधिक गिफ्ट्स प्रतिभागी महिलाओं को बांटे गए जिन्हें पाकर वह खासी खुश नजर आई। इस समारोह दौरान वर्तिका मदान के प्रयासों को सभी ने सराहा। वहीं वर्तिका मदान ने बताया कि इस समारोह में कुल 10 करवा क्वीन चयनित की गई जिनको बराबर सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर माय एफ एम के आर जे गैरी ने मंच संचालन किया व सभी का मनोरंजन किया। इस दौरान परिंदे से राजन स्याल ने सभी को खूब नचाया।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची के परिवार से मिले नितिन कोहली, तेज़ न्याय और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही का दिया भरोसा

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हल्का प्रभारी नितिन कोहली बुधवार को जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!