जालंधर में बड़ी वारदात, टक्कर मारकर भाग रहे ट्राली चालक का पीछा करने गया युवक, चालक ने ट्राली नीचे देकर मार डाला, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
April 25, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। काला सिंघा रोड पर वीरवार रात एक ट्राली चालक ने युवक का कत्ल कर दिया। मृतक की पहचान विकास भगत उर्फ विक्की निवासी देओल नगर के रूप में हुई है। विक्की बाउंसर प्रोवाइड करने वाली कंपनी चलाता था। जानकारी के मुताबिक विक्की मोटरसाइकिल पर अपनी भुआ के साथ जा रहा था। घास मंडी चौक के पास ट्राली चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह और उसकी भुआ घायल हो गए।उसके बाद ट्राली चालक वहां से फरार हो गया। विक्की अकेला ही उसका पीछा करने के लिए निकल पड़ा। काला सिंघा रोड पर उसने ट्राली चालक को घेर लिया और वह ट्रैक्टर उपर चढ़कर चाबी उतार रहा था। ऐसे में ड्राइवर ने उसे धक्का मारकर नीचे गिराया और फिर उसके उपर से ट्राली निकालकर भाग गया। विक्की की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।