जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। गढ़ा में शुक्रवार को एक शराब ठेके के बाहर कब्जे के मामले में निहंग सिखों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान एसीपी और एसएचओ को चोट लगी है। पुलिस निहंगों को लेकर थाना सात ले गई है।
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से एक निहंग का शराब ठेके के मालिक के साथ विवाद चल रहा था। शराब ठेकेदार का कहना था कि निहंग सड़क पर शरदाई बेचता है। उसने जबरदस्ती ठेके को बंद करवा दिया और बाहर बोर्ड लगवा दिए। उस पर लिखा कि जिसने यहां शराब पी, उसे मार दिया जाएगा। इसी शिकायत पर पुलिस आज बातचीत करने आई, जहां उनका विवाद हो गया।