जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। रामामंडी में रविवार सुबह पुलिस ने ड्रग तस्करों के घर पर रेड कर दी। इस दौरान एक युवक डरकर छत से कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ परमिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस के डर से ही युवक छत से कूदा था। उसका पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है।