जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कपड़ा व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी दी गई है। यह धमकी भरा पत्र जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड पर स्थित कर्मा फैशन के मालिक को मिला है। इतना ही नहीं धमकी भरे पत्र के साथ कपड़ा व्यापारी को एक गोली भी मिली है, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह कौन सी बंदूक की है।
कर्मा फैशन के मालिक राघव ने इसकी सूचना जालंधर पुलिस को दे दी है, लेकिन दूसरी ओर धमकी भरे पत्र के बाद परिवार में डर का माहौल है। गोली को एक पत्र में लपेटकर शोरूम के बाहर फेंक दिया गया, जिसमें लिखा था कि इसका जल्द ही उपयोग किया जाएगा। पत्र और गोली राघव ने पुलिस को सौंप दी है। इस मामले में लॉरेंस गैंग पर शक जताया जा रहा है।