जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने छह मुलाजिमों को डिसमिस किया, पढ़ें कारण
Punjab News Live -PNL
December 19, 2023
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने छह पुलिस मुलाजिमों को डिसमिस कर दिया है। यानि कि वह छह मुलाजिम अब पुलिस महकमें में काम नहीं कर पाएंगे। डिसमिस होने वालों में दो हवलदार, तीन सिपाही और एक महिला सिपाही है। सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि ये सभी मुलाजिम विभाग से एक्स इंडिया लीव लेकर विदेश गए थे, जो छुट्टी खत्म होने के बाद भी नहीं लोटे। इसी के चलते इन सबकी पक्की छुट्टी कर दी गई है।