जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने संभाला चार्ज, चुनाव दौरान EC ने कर दिया था तबादला, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 8, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : 2009 बैच के IPS अधिकारी स्वप्न शर्मा ने शनिवार दोपहर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल लिया। कमिश्नर कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले अपने अधीन सभी विभागों का ब्यौरा लिया और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की। बता दें कि चुनावों के दौरान स्वप्न शर्मा का चुनाव आयोग ने अचानक तबादला कर दिया था। जिसके बाद से उनकी पोस्टिंग पेंडिंग चल रही थी।
स्वपन शर्मा ने बठिंडा के ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। जिसके बाद उन्होंने साल 2008 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लियर किया था। उनकी पहली नियुक्ति शिमला के चौपाल में ब्लॉक डेवलपमेंट अफसर के रूप में हुई थी।
जिसके बाद 2009 में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की, ट्रेनिंग के बाद उन्हें पंजाब कैडर अलॉट हुआ। IPS स्वपन शर्मा बतौर SSP फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर देहाती में सेवाएं निभा चुके हैं।