चन्नी के रंग में रंगा जालंधर, 1.53 लाख वोटों से चल रहे आगे, जीत हुई तय, अकाली दल और बसपा बुरी तरह पिटी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 4, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : चरणजीत सिंह चन्नी के रंग में जालंधर रंग चुका है। 1.53 लाख वोटों के साथ चन्नी आगे चल रहे हैं। इस समय सुशील कुमार रिंकू दूसरे नंबर पर, पवन कुमार टीनू तीसरे नंबर पर, चौथे पर मोहिंदर सिंह केपी और बलविंदर कुमार पांचवें नंबर पर चल रहे हैं। सबसे बुरी हालत अकाली दल और बसपा की हुई है। ये दोनों पार्टियां बुरी तरह से पिट गई है। अकाली दल को अभी तक 60737 वोट तो बसपा को 59485 वोटें पड़ी हैं।