चंडीगढ़, (PNL) : खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से दम तोड़ने वाले शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार ने एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और उसकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करके इसकी घोषणा की है।
सीएम ने लिखा-खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी पंजाब पुलिस करने जा रही है।