करतारपुर में शर्मसार करने वाली घटना, जिम मालिक ने नशा देकर नाबालिग से किया कुकर्म, खुद बनवाई अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 21, 2023
जालंधर, पंजाब, होम
करतारपुर, (PNL) : जालंधर देहात के करतारपुर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। करतारपुर के ही एक जिम मालिक ने नशा देकर एक 15 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म किया। इतना ही नहीं उसने बाकायदा अश्लील वीडियो भी बनाई। उक्त वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नाबालिग युवक बैड पर बेसुध पड़ा है और जिम मालिक उसके साथ गलत काम कर रहा है।
कमरे में एक और शख्स भी है, जो वीडियो बना रहा है। वीडियो बनते देखकर जिम मालिक खुश भी बहुत होता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद करतारपुर में लोगों के अंदर रोष का माहौल है। हालांकि जिम मालिक ने उक्त युवक के साथ मारपीट की है, ताकि वह पुलिस में शिकायत ना दे सके।
कहा जा रहा है कि करतारपुर की कुछ समाज सेवी संस्थाएं आज पुलिस को शिकायत करवाने जा रही है और जिम मालिक पर पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग जाएगी। पीएनएल के पास उक्त वीडियो आ चुकी है, लेकिन उसे जनतक नहीं किया जा रहा है।