अमेरिका में सड़क हादसे दौरान दो भारतीय युवकों को मौत, एक युवक पंजाब के इस शहर से था, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 9, 2023
देश विदेश, होम
कैलिफोर्निया, (PNL) : अमेरिका से एक दुखद खबर आ रही है. कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली के ट्रेसी शहर में शुक्रवार रात 9:45 बजे एक तेज रफ्तार टेस्ला कार की फायर हाइड्रेंट के लाथ लेन रोड पर टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार पेड़ से टकराई और कुछ ही सेकंड में कार में आग लग गई। कार में सवार दो भारतीय युवक अरविंद राम (37) (महाराष्ट्र) और अमरीक सिंह वांदर (34) गांव वांदर (कोटकपुरा) पंजाब की जलकर मौत हो गई।
उनकी कार के पीछे दूसरी कार में उनके अन्य दोस्त आ रहे थे, जिन्होंने अपने दोस्तों को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कार लॉक हो गई और आग की लपटों के कारण वे कुछ नहीं कर सके। गाड़ी अरविंद राम चला रहा था। मृतक युवक पेशे से इंजीनियर था। ये दोनों युवक बहुत मेहनती थे और अमरीक सिंह वांदर तो शहर की राजनीति में भी सक्रिय था।