बड़ी खबर : अमृतपाल सिंह इस दिन आएंगे जेल से बाहर, लेंगे सांसद पद की शपथ, सामने आया बड़ा अपडेट, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 3, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : लोकसभा हलका खडूर साहिब से आजाद उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाले अमृतपाल सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को सांसद पद की शपथ लेने वाले हैं. अमृतपाल सिंह को पैरोल पर बाहर लाया जा सकता है, जिस दौरान वह पद की शपथ लेंगे.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह पैरोल कितने दिनों की होगी और कब होगी, लेकिन यह स्पष्ट है कि यदि अमृतपाल सिंह MP पद की शपथ लेते हैं तो वह खडूर साहब का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. बता दें कि अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में कैद हैं. अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के खिलाफ एनएसए के तहत केस दर्ज किया गया है.