अजीत अखबार के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द को विजिलेंस ने फिर से जांच के लिए बुलाया, इस दिन जाना पड़ेगा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 11, 2023
जालंधर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : जंग-ए-आजादी में घपले के मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने अजीत अखबार के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द को फिर से दफ्तर बुलाया है। एक पत्र जारी करते हुए विजिलेंस ने हमदर्द को 16 जून को जालंधर विजिलेंस दफ्तर में 17 सवालों के जवाब के साथ पेश होने के लिए कहा है। अगर हमदर्द उस दिन दफ्तर नहीं आते तो विजिलेंस उन पर एक्शन ले सकती है।