पंजाब में न्यूज एजेंसी ANI के पत्रकार अविनाश कंबोज की मौत, कल रात अंधेरी के कारण उपर गिरा खंभा, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 6, 2024
ताजा खबर, पंजाब, पटियाला, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की दुखद खबर पटियाला से आ रही है। न्यूज एजेंसी ANI के पत्रकार अविनाश कंबोज की मौत हो गई है। बुधवार रात अंधेरी के बीच वह कवरेज के लिए शहर में आए थे। इस बीच एक बिजली का खंभा उन पर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। उनके निधन पर पंजाब की मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दुख प्रगट किया है।