पंजाब को मिले पांच नए IAS अफसर, इनमें से एक का होम स्टेट पंजाब ही, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 3, 2023
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : नए सेलेक्ट हुए 179 आईएएस अधिकारियों को कैडर अलाट होने से पंजाब को पांच नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं। इन अधिकारियों में कृतिका गोयल जो मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं, आदित्य शर्मा चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, सुनील दिल्ली के रहने वाले हैं, सोनम पंजाब की रहने वाली हैं जबकि राकेश कुमार मीना राजस्थान के रहने वाले हैं। ये पांचों अधिकारी पंजाब को मिले हैं।