जालंधर वेस्ट में मर्डर, पत्नी के साथ जा रहे युवक पर चाकुओं से हमला, अस्पताल में मौत
Punjab News Live -PNL
April 14, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। वेस्ट हलके के अंतर्गत पड़ते बस्तियों में रविवार को पत्नी के साथ जा रहे युवक का मर्डर कर दिया गया है। युवक के शरीर पर चाकुओं के साथ बेरहमी से हमला किया गया है। मृतक की पहचान बस्ती शेख के चायआम मोहल्ला के रहने वाले अंकित के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अंकित कुछ समय पहले ही जेल काटकर वापस लौटा था। शाम को वह पत्नी के साथ जा रहा था कि रास्ते में करण और उसके साथियों ने अंकित पर हमला कर दिया। उसे तुरंत अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।