जालंधर, (PNL) : पंजाब का पहला Dine in Sky रेस्टोरेंट जालंधर में खुलने जा रहा है। इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग करीब एक महीने बाद होने जा रही है। रेस्टोरेंट को करीब तीन पार्टनर मिलकर खोलने जा रहे हैं। जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर एक रिसार्ट के अंदर खुल रहे इस रेस्टोरेंट में लोगों को 120 फीट से 150 फीट की उंचाई पर खाना खिलाया जाएगा।
आस्ट्रेलिया, दुबई और अन्य देशों की तर्ज पर तीन दोस्त ये प्रोजेक्ट पंजाब में ला रहे हैं। पार्टनर नीरज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आस्ट्रेलिया दौरे दौरान dine in sky रेस्टोरेंट में खाना खाया था, जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को पंजाब में लाने बारे सोचा था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से हर तरह की मंजूरी ले ली गई और सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए किसी तरह की मुश्किल नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही जालंधर के लोग हवा में खाना खाएंगे।