Punjab के इस जिले को सरकार की सौगात, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
Punjab News Live -PNL
February 15, 2025
ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : बसों में सफर करने वालों लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार ने बठिंडा शहर की ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने जिला बठिंडा के मलोट रोड पर नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पंजाब सरकार ने ये बड़ा कदम शहर में बसों की आवाजाही को कंट्रोल करने और ट्रैफिक समस्या का हल करने के लिए लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बठिंडा में कुल 800-900 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं, जिनमें नया बस स्टैंड सबसे प्रमुख है। बस स्टैंड के अलावा, ईसीआई अस्पताल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य कई विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। बताया जा रहा है कि, सभी इन परियोजनाओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा। बठिंडा के लोगों को मिलने वाले इस नए बस स्टैंड से जहां ट्रैफिक समस्या को हल होगा वहीं शहर में विकास होगा।