Jalandhar कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Punjab News Live -PNL
February 7, 2025
जालंधर, ताजा खबर
जालंधर , (PNL) : Jalandhar पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग समेत कई वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।विवरण का खुलासा करते हुए, एसीपी ने कहा कि एफआईआर नंबर 24, दिनांक: 04.02.2025, धारा: 3 (5), 304 (2), बीएनएस पुलिस स्टेशन रामामंडी, जालंधर में दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस ने चोरी और डकैती की कई घटनाओं में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान साहिल कुमार पुत्र अजय कुमार, निवासी बगेचू मोहल्ला, गांव जमशेर खास, जालंधर, वंश सिंह पुत्र अमरीक सिंह, निवासी नजदीक गुरुद्वारा जीवन सिंह, बगेचू मोहल्ला, गांव जमशेर खास, जालंधर और हरमन पुत्र हीरा लाल, गांव जमशेर खास, जिला जालंधर और हरमन पुत्र हीरा लाल, गांव खैचू जमशेर, मोहल्ला राम के रूप में हुई है।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने दो क्लीवर, दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल फोन, विभिन्न चार पहिया वाहन सामान और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग मामले चल रहे हैं। निर्मल सिंह ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई खास जानकारी सामने आएगी तो मीडिया को साझा किया जाएगा।