न्यू ईयर नाइट से पहले जालंधर के एक रिसार्ट में बड़ी हलचल, 100 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम तैनात, चल रहा सर्च अभियान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 31, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। न्यू ईयर नाइट से पहले जालंधर-नकोदर रोड स्थित एक बड़े रिसार्ट में हलचल सी मच गई है। रात से ही उक्त रिसार्ट में सर्च अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है और 100 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम रिसार्ट पर तैनात कर दिए गए हैं।
वहां पर रिसार्ट के एक-एक स्टाफ तक की चेकिंग की जा रही है और डाग स्कवायड की मदद भी ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक उक्त रिसार्ट में आज 1500 से करीब लोग न्यू ईयर नाइट पर पहुंचने वाले हैं। इससे पहले कल अचानक पुलिस फोर्सेस उक्त रिसार्ट में पहुंच गए। डाग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते को साथ लेकर रात से ही सर्च अभियान चल रहा है। हालांकि पुलिस के बड़े अधिकारी इस बाबत कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
रिसार्ट के मैनेजर से बात की तो उन्होंने कहा कि मुलाजिम जरुर 100 से ज्यादा तैनात किए गए हैं, लेकिन रिसार्ट को किसी तरह की कोई धमकी नहीं आई है। बता दें कि हर साल इस रिसार्ट में न्यू ईयर नाइट मनाई जाती है, लेकिन 20 से ज्यादा मुलाजिम कभी भी तैनात नहीं किए गए।
सूत्र बता रहे हैं कि रिसार्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी रिसार्ट को आई या पुलिस को इस बारे कोई इनपुट आया, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं आई है। वहीं PNL से बातचीत दौरान एसएसपी देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि शहर का वहां सबसे बड़ा फंक्शन है, जिसके चलते फोर्स तैनात की गई है। धमकी वाली कोई बात नहीं है।