Friday , September 12 2025
Breaking News

Navjot Sidhu ने 5 महीने में कम किया 33KG Weight

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब कांग्रेस के  पूर्व  प्रधान और पूर्व क्रिकेटर  नवजोत सिद्धू अक्सर सुर्खियों में  रहते है। हाल  ही में सिद्धू ने  5  महीनों में अपना 33 किलो भार  कम किया है,  जिसको  लेकर  वह  चर्चा  में है। इस बारे  खुद सिद्धू ने  सोशल मीडिया एक्स पर शेयर  किया है।

नवजोत सिद्धू ने ट्वीट (X) पर तस्वीर शेयर कर लिखा,” पहले और बाद में… पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक 5 महीने से भी कम समय में 33 किलो वजन कम किया है… यह सब इच्छाशक्ति, अनुशासन, प्रक्रिया और प्राणायाम (श्वास पर नियंत्रण),  सख्त आहार,  weight training तथा  walking से … कुछ भी असंभव नहीं है लोग…” ‘पहला सुख निरोगी काया’

Congress, Navjot Singh, Priyanka Gandhi

बता  दें  कि  इससे पहले  सिद्धू   ने सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगने लगी थी। नवजोत सिद्धू ने ट्वीट (X) पर तस्वीर शेयर कर लिखा था, ”ग्रेस पर्सोनिफाइड…भारतीय राजनीति की ‘आयरन लेडी’ प्रियंका गांधी से मुलाकात।” दिल्ली चुनावों से पहले नवजोत सिद्धू की इस पोस्ट से चर्चा चल रही है कि वह एक बार राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!