बड़ी खबर : एक्ट्रेस संदीपा विर्क ED की हिरासत में, पूछताछ में हुए बड़े खुलासे, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 15, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
अमृतसर, (PNL) : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने हाईबूकेयर डॉट कॉम की मालिक संदीपा विर्क को हिरासत में लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी वेबसाइट को FDA अप्रूव्ड बताया और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचे। उन्होंने धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे ठगे।
ED ने उन्हें और उनके सहयोगियों के दिल्ली व मुंबई स्थित कई ठिकानों पर छापे मारकर पकड़ा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया। ED के अनुसार, उनके खिलाफ यह कार्रवाई अवैध वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों के आधार पर की गई है। संदीपा पर अंबानी ग्रुप की जांच प्रभावित करने के आरोप हैं।
संदीपा विर्क खुद को एक्ट्रेस और कॉस्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं। वह मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एजेंसी अब उनके कारोबार और वित्तीय गतिविधियों से जुड़े सबूत खंगाल रही है।