जालंधर, (PNL) : माईं हीरा गेट स्थित Rimpi’s immigration के लाइसेंस रद्द होने की असलियत सामने आ गई है। रिंपी का लाइसेंस किसी शिकायत या लापरवाही के कारण रद्द नहीं हुआ है। डीसी दफ्तर की तरफ से खुद लैटर जारी करके असल सच्चाई बताई गई है। डीसी दफ्तर के लैटर मुताबिक रिंपी इमीग्रेशन की तरफ से खुद लाइसेंस सरेंडर करने की एप्लीकेशन दी गई थी। इस पर अमल करते हुए PCS अमनिंदर कौर ने उनका लाइसेंस रद्द किया है।
कंपनी के एमडी रविंदर पाल सिंह परुथी ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से रिंपी इमीग्रेशन का लाइसेंस सरेंडर किया, क्योंकि अब वह काम नहीं कर रहे। उनके भाई शरणजीत सिंह परुथी के पास Rimpi’s immigration services का लाइसेंस है, जिस पर वह काम कर रहे हैं। कुछ मीडिया वाले बिना सच्चाई जानें गलत खबरें चला रहे हैं, जिनके खिलाफ वह अदालत में मानहानि का केस करने जा रहे हैं।