सुखबीर बादल को अकाल तख्त साहिब ने सुनाई सजा, गले में तख्ती पहनकर दरबार साहिब के बाहर बैठेंगे, झूठे बर्तन भी करेंगे साफ, पढ़ें पूरी खबर
Punjab News Live -PNL
December 2, 2024
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब पर सोमवार को पांच सिख साहिबानों की मीटिंग हुई। अकाली दल की सरकार के वक्त डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुखी राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर बादल और बाकी सिख मंत्रियों को सजा सुनाई जा रही है।
जत्थेदार रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल मंगलवार 3 दिसंबर 2024 से रोजाना दोपहर 12 से 1 बजे तक शौचालयों की सफाई करेंगे। इसके बाद वे स्नान करके लंगर हॉल में जाकर 1 घंटे तक बर्तन धोने की सेवा करेंगे, जिसके बाद वे 1 घंटे तक कीर्तन करेंगे। इस दौरान विशेष रूप से उनके गले में तख्ती डाली जाएगी, इसके साथ ही जत्थेदार साहिब ने कहा कि चूंकि सुखबीर सिंह बादल के पैर में फ्रैक्चर है, इसलिए सुखबीर सिंह बादल दरबार साहिब के बाहर घंटा घर के पास दर्शनी सेवादार की पोशाक पहन कर ड्योढी दौरान हाथ में बरछा पकड़कर अपनी व्हीलचेयर में बैठेंगे।
इसके पहले सभी के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने राम रहीम को माफी देने की गलती कबूली। वहीं प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसके साथ बलविंदर सिंह भूंदड़, दलजीत सिंह चीमा, करनैल सिंह पंजोली और गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने भी आरोप नकार दिए।
मीटिंग में साल 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सरकार के पूर्व मंत्रियों, 2015 की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की कार्यकारिणी के सदस्यों और मौजूदा प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को बुलाया गया है।
पैर में फ्रैक्चर की वजह से सुखबीर सिंह बादल व्हीलचेयर पर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे हैं। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी पहुंचे हैं। 30 अगस्त को सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया गया था। सुखबीर बादल और 17 पूर्व अकाली मंत्री अकाल तख्त साहिब पर पत्र सौंप कर अपना स्पष्टीकरण सौंप चुके हैं।
कुछ दिन पहले सुखबीर बादल ने अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर मांग की थी कि उन्हें तनखैया घोषित किए हुए 3 महीने से अधिक का समय बीत चुका है और उन्हें अब सजा सुनाई जानी चाहिए।