Monday , January 12 2026
Breaking News

2027 में नए चेहरों पर दांव…Punjab फतह के लिए Congress ने 2 साल पहले बनाया ये प्लान

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब कांग्रेस ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 60-70 नए चेहरों पर दांव लगाएगी. प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने यह बात कही है.

पंजाब युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए वडिंग ने कहा कि पंजाब कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में कम से कम 60-70 नए चेहरों को मौका देगी. यह हमारे राजनीतिक नेतृत्व को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा. उन्होंने कहा कि ये नये चेहरे न केवल बदलाव के प्रतीक होंगे बल्कि युवाओं और पंजाब के आम लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे. वडिंग ने युवा कांग्रेस के सदस्यों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि उनके प्रयास भविष्य में अधिक मजबूत, अधिक समावेशी और एकजुट पंजाब की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं, कांग्रेस ने वडिंग के हवाले से कहा कि यह आपके लिए खुद को साबित करने और पंजाब के लोगों को यह दिखाने का मौका है कि हम वास्तविक और सार्थक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

2022 में AAP ने सबको चौंकाया था

पंजाब में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है. भगवंत मान राज्य के सीएम हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 117 में से 92 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था. कांग्रेस को केवल 18 सीटों से संतोष करना पड़ा. शिरोमणि अकाली दल को 3, बीजेपी के खाते में 2 और बसपा को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. 2017 के चुनाव में कांग्रेस 77 सीटें जीतकर दस साल के बाद सत्ता में लौटी थी.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

मौसम अपडेट : पंजाब में कड़ाके की ठंड जारी, राज्य का ये शहर रहा सबसे ठंडा, पारा 1.6 डिग्री पहुंचा, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब और राजधानी चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड का तौर जारी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!