जालंधर, (PNL) : जर्मनी के प्रसिद्ध डॉ. Alioz Franz ने उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध Robotic, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और Endoscopic सर्जन Orthonova हॉस्पिटल के डॉक्टर हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की। डॉ. हरप्रीत सिंह के ऑपरेशनों से प्रभावित होकर जर्मनी के डॉक्टर Alios Franz surgical Procedures आर्थोनोवा हॉस्पिटल पहुंचे। डॉ. हरप्रीत और Alioz Franz की लंबी बातचीत हुई और फिर आर्थो सर्जरी को लेकर कई जानकारियां शेयर की गई।

Dr Alios Franz जोकि हॉस्पिटल ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जरी एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन St Marienkrankenhaus; Soegen सीनियर कंसलटेंट यूरोपीय हॉस्पिटलाइजेशन केंद्र और मिनिमल इनवेसिव ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन है।

punjabnewslive

