जालंधर : Notorious क्लब का विवाद सुलझा, Eastwood विलेज के मालिकों से Tabby bhatia ने मांगी माफी, हुआ राजीनामा
Punjab News Live -PNL
August 16, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : गुरु नानक मिशन चौक स्थित Notorious क्लब के अंदर हुआ हाईप्रोफाइल परिवारों का विवाद सुलझ गया है। Eastwood विलेज के मालिकों के बेटों पर हमला करने वाले जूता कारोबारी Tabby bhatia ने माफी मांग ली है। उसके बाद दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया है। विवाद खत्म करने में आम आदमी पार्टी के महासचिव दीपक बाली ने अहम भूमिका निभाई हैं। उनके साथ उद्धोगपति शीतल विज भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि टैबी भाटिया और बंटी चावला आज होटल सुख महल पहुंचे। वहां पर दोनों ने ईस्टवुड के मालिकों से माफी मांगी और उसके बाद राजीनामा हो गया। टैबी और बंटी पर दर्ज हुआ गैर-जमानती धाराओं का केस अब वापस ले लिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले क्लब के अंदर झगड़ा हुआ था, जिसमें ईस्टवुड के मालिक के बेटों पर हमला कर दिया गया था।