केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया आंखों के फ्री जांच कैंप का शुभारंभ
Punjab News Live -PNL
January 19, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला कमेटी (रजि.) बस्ती गुजां द्वारा भारत विकास परिषद जालंधर दक्षिण तथा स्वर्गीय मनराज सिंह जी के परिवार के सहयोग से 19 जनवरी 2025 रविवार को गौशाला के कृष्ण हॉल में लगाया गया। इस कैंप का शुभारंभ पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा किया गया।
इस कैंप में पिम्स अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने लोगों की आंखों की जांच की तथा मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चुने गए लोगों के आप्रेशन पिम्स अस्पताल में मुफ्त किए जाएंगे।
कैंप में लोगों को ऐनकें तथा दवाईयां भी मुफ्त दी गई।
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने कहा कि श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला कमेटी के सभी सदस्य हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में आने का जितनी बार मौका मिला है यहां कुछ न कुछ लोगों की भलाई का काम चलता देखा गया है। उन्होंने कहा कि यह सब गौशाला कमेटी पर गौ माता की अपार कृपा को दर्शाता है।
इस अवसर पर गौशाला कमेटी के प्रधान लक्की मल्होत्रा,भारत विकास परिषद जालंधर दक्षिण के प्रधान डॉ जोगिंदर अरोड़ा एवं अन्य सदस्यों द्वारा केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत तथा पिम्स अस्पताल की टीम को सम्मानित किया गया।