मोहिंदर सिंह केपी के बेटे की मौत मामले के मुख्यारोपी प्रिंस के मामले में आया बड़ा अपडेट, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 22, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज, (PNL) : पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत के मामले में बड़ा अपडेट आया है। मुख्यारोपी गुरशरण सिंह प्रिंस ने अदालत में जमानत याचिका लगाई हुई थी, जिसकी आज सुनवाई हुई। अदालत ने प्रिंस को आज जमानत नहीं दी है और जमानत पर अगली सुनवाई की तारीख 30 सितंबर डाल दी है।
यानि कि प्रिंस की मुसिबत अभी कम नहीं हुई है। फिलहाल प्रिंस की तलाश में छापेमारी की जा रही है, मगर अभी तक वह गिरफ्त में नहीं आ सका। पुलिस प्रिंस के दोनों जीजों पर केस दर्ज करके गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि मॉडल टाउन में 13 सितंबर को प्रिंस की क्रेटा कार की टक्कर से फॉर्च्यूनर कार में सवार रिची की मौत हो गई थी।