जालंधर : किशनपुरा जुए लूटकांड में बड़ा मोड़, ‘च’ नाम के गैंगस्टर ने ‘स’ नामक जुआरी को इस गैंगस्टर की वजह से पीटा भी और लूटा भी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 30, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : किशनपुरा के दौलतपुरी में 15 लाख के जुए लूटकांड में बड़ा मोड़ आया है। कमिश्नरेट पुलिस तो इस मामले में फिलहाल चुप बैठी है, लेकिन नई जानकारी ये मिली है कि ‘च’ नाम के गैंगस्टर ने ‘स’ नामक जुआरी को एक गैंगस्टर की वजह से पीटा भी और लूटा भी। दरअसल स नामक जुआरी शहर के एक ‘अ’ और ‘फ’ नाम के गैंगस्टर का करीबी है। ‘च’ नाम के गैंगस्टर की ‘अ’ और ‘फ’ नाम के गैंगस्टर के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। जैसे ही उसे पता चला कि स और घ वहां बैठे जुआ खेल रहे हैं, तभी उक्त गैंगस्टर वहां पहुंचा और जमकर उन्हें पीटा व 15 लाख रुपए लूटकर चले गए।