अब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट में लगी आग, कल एयर इंडिया के इंजन में आग लग गई थी…
Punjab News Live -PNL
July 23, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की फ्लाइट ATR76 में बुधवार को उड़ान भरने से ठीक पहले इंजन में आग लग गई। फ्लाइट में 60 लोग पैसेंजर थे। जैसे ही विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रहा था, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी ‘मेडे’ कॉल भेजा और उड़ान को रोक दिया गया।
यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। इसके बाद तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की जांच जारी है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हॉन्गकॉन्ग से आई एअर इंडिया फ्लाइट-315 में लैंडिंग के तुरंत बाद ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) यूनिट में आग लग गई थी।
ऑक्सिलरी पावर यूनिट प्लेन में सबसे पीछे उसकी टेल में होती है। वहां आग लगने से प्लेन की बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है।